मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट: पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार भारी बारिश होने से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। एक ओर जहां मसूरी देहराूदन मार्ग सहित अन्य संपर्क मागों पर सड़कों पर मलवा आने से सड़कें बंद हो गई हैं वहीं लोगों के घरों में भी पानी टपकने लगा है। वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण विभाग ने सड़कों को खोलने के लिए जेसीबी लगा दी है।
भारी बारिश के चलते लंढौर सिविल अस्पताल न्यू टिहरी बस स्टैण्ड से टिहरी बाई पास को जोड़ने वाले लिंक मार्ग पर भारी मात्रा में मलवा आने से रोड बंद हो गई है। जिसके कारण वाहनों को टिहरी बाई पास जाने के लिए कई किमी होकर जाना पड़ रहा है। वहीं मसूरी देहराूदन मार्ग पर किंक्रेग से पहले एक बार फिर मलवा आने से रोड़ बंद हो गया है।
वहीं म मसूरी देहरादून मार्ग कोल्हूखेत के समीप मलवा आने से बंद हो गया है जिस पर लोक निर्माण विभाग ने तत्काल रोड खोलने के लिए जेसीबी लगा दी है व मार्ग खोल दिया है। भारी बारिश के चलते जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हो गया है वहीं सडकों पर मलवा आने से कई मार्गों पर यातायात बाधित हो गया है जिससे रोडों के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई है।
लोगों का कहना है कि सरकार को बरसात के दिनों में हर मार्ग पर जेसीबी तैनात करनी चाहिए ताकि कहीं भी मलवा आने से उसे तत्काल हटाया जा सके व यातायात सुचारू रह सके। इसी कड़ी में नेशनल हाइवे 707ए पर भी कई जगह मलवा आ गया है जिसे जेसीबी के माध्यम से हटाया जा रहा है व यातायात को बाधित नहीं होने दिया जा रहा है।