मनोनीत मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज से उनके डालनवाला स्थित आवास में शिष्टाचार भेंट की ।आपको बता दे कि सतपाल बेहद नाराज बताए जा रहे है ऐसे में लगता है मुख्यमंत्री ने डैमेज कन्ट्रोल की कमान खुद के हाथ मे ले ली है उन्होंने सतपाल से मुलाकात की। हालांकि हरक और सतपाल महाराज की भी सुबह मुलाकात की खबर है।
पुष्कर सिंह धामी को पार्टी(BJP) ने बागडोर सौंपी है तो निश्चित रूप से कोई अच्छा परिवर्तन दिखाई देगा। पूरी सरकार धामी जी के साथ खड़ी रहेगी। बैठक में चुनाव लड़ने का तरीका तय किया गया है उसी पर हम चलेंगे। केवल CM का चेहरा बदला है बाकि सोच BJP की है:बंशीधर भगत,कैबिनेट मंत्री,उत्तराखंड
कही कोई विधायक नाराज नहीं है। ये महज अफवाह है और सभी मजबूती के साथ सरकार के साथ खड़ी है: बंशीधर भगत, कैबिनेट मंत्री, उत्तराखंड