लाल कुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: 3 जुलाई 2021 की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल के आदेश अनुसार पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी क्षेत्राधिकारी महोदय लाल कुआं के दिशा निर्देशन में कोतवाली लाल कुआं पुलिस द्वारा एक व्यक्ति को वन विकास निगम डिपो नंबर 1 लाल कुआं के पास राजकीय प्राथमिक विद्यालय से सागौन की लकड़ी के अवैध गिल्टो के साथ गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त के संबंध में कोतवाली लाल कुआं में एफ आई आर नंबर 223 /2021 धारा 379/ 411/ 120 बी आईपीसी व धारा 41/42 भारतीय वन अधिनियम पंजिकृत किया गया।
गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा पूछताछ करने पर बताया गया की यह सागौन की लकड़ी मैंने अपने छह अन्य साथियों के साथ मिलकर सलाह मशवरा कर योजना बनाकर वन विकास निगम डिपो नंबर 1 लाल कुआं से चोरी की थी। गिरफ्तार व्यक्ति निवासी हाथी खाना थाना लालकुआ जिला नैनीताल। बरामदगी 9 नग सागौन की लकड़ी के गिल्टे अवैध,कीमत लगभग ढाई लाख रुपए है।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम में रोहताश सिंह सागर वरिष्ठ उप निरीक्षक कोतवाली लाल कुआं वादी उप निरीक्षक मनोज कुमार कोतवाली लाल कुआं आरक्षी गंगा सिंह, आरक्षी आनंदपुरी उपस्थित रहे।