उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह से पहले मदन कोशिक के आवास पर बैठक जारी हो गई है। उत्तराखंड में शनिवार को राजनीतिक पंडितों की ‘गणित’ को दरकिनार कर बीजेपी आलाकमान ने पुष्कर सिंह धामी का नाम प्रदेश के 11वें मुख्यमंत्री तौर फाइनल कर दिया. विधायक दल की बैठक में पुष्कर सिंह धामी को विधायक दल के नेता पद के लिए चुना गया।
देहरादून भारतीय जनता पार्टी में डेमेज कंट्रोल शुरू हो गई है। भाजपा प्रदेश अध्य्क्ष मदन कौशिक के यमुना कॉलोनी स्थित आवास पर बैठक शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण से ठीक पहले बैठक में प्रभारी दुष्यंत कुमार महामंत्री कुलदीप कुमार,अजय कुमार शामिल है। सूत्रों की माने तो नाराज मंत्री भी बुलाये जा सकते है।