Uncategorizedख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

आज पौड़ी गढ़वाल में मिला 1 पाॅजिटिव! देखिए ज़िलेवार संक्रमितों की संख्या

देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड में कोरोना के लेकर स्थिति अब बदलने लगी है. धीरे-धीरे आंकड़ों में कमी आ रही है. उत्तराखंड में सैंपल पॉजिटिवीटी दर 6.05% है. रविवार को 24 घंटे में जहां 78 नए मामले सामने आए हैं, तो वहीं राहत की बात ये है कि 144 लोगों ने कोरोना से जंग जीती भी है. बीते 24 घंटे में 2 मरीजों ने कोरोना से दम तोड़ा है. 78 नए मामले सामने आने के बाद प्रदेश में एक्टिव केस की संख्या घट कर 1,749 पर आ गई है.

हेल्थ बुलेटिन के अनुसार आज देहरादून में 17, हरिद्वार में 14, पौड़ी गढ़वाल में 1, टिहरी गढ़वाल में 3, उधम सिंह नगर में 9, चंपावत में 2, नैनीताल में 9, पिथौरागढ़ में 5, रुद्रप्रयाग में 8, उत्तरकाशी में 7, चमोली में 3, अल्मोड़ा और बागेश्वर में एक भी नया केस नहीं मिला हैं।

प्रदेश में कोरोना से संक्रमित अब तक कुल 340724 मरीजों में से 325692 मरीज ठी होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, 5950
संक्रमित राज्य से बाहर जा चुके हैं, 7333 संक्रमित की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *