ख़बर इंडिया के लिए शगुफता परवीन की रिपोर्ट: लखनऊ- 2022चुनाव से पहले छोटे दलों ने कसी कमर। पीपुल्स जस्टिस पार्टी ने किया महासम्मेलन। पूर्व सांसद इल्यास आज़मी के नेतृत्व में महासम्मेलन का आयोजन। कई छोटे दलों के साथ बनाया जाएगा महागठबंधन। अल्पसंख्यक बैकवर्ड एससी एसटी के साथ मिलकर महागठबंधन का होगा गठन। हजरतगंज स्थित कार्यालय में किया गया सम्मेलन। दर्जनो छोटे दल एक साथ मिलकर लड़ेंगे 2022विधानसभा चुनाव। विधानसभा चुनाव से पहले राजनैतिक पार्टिया जुगल बंदी में जुटी।