धनौल्टी,,,थत्यूड़ बाजार में देवी देवताओं के नाम से मटन चिकन की दुकान खोलने पर लोगो ने जताई आपत्ति, थत्यूड़ व्यापार मंडल बना मुखदर्शक
धनौल्टी
धनौल्टी विधानसभा के थत्यूड़ बाजार में आजकल सरगर्मी बड़ी हुई और इसका कारण है स्वरोज़गार के नाम पर देवी देवताओं का अपमान, जी हां थत्यूड़ बाजार के समीप सुक्टयाणा बाजार में व्यापार मंडल थत्यूड़ की नाक के नीचे एक मीट की दुकान खोली गई है जिसको लेकर अब विवाद बड़ रहा है,विवाद का कारण उक्त मीट की दुकान पर लिखा गया नाम “लक्ष्मी माँ काली मटन चिकन शॉप” रखा गया है, जिसके विरोध में व्यापार मंडल के व्हाट्सएप ग्रुप में गम्भीर चर्चायें की जा रही है मगर फिर भी व्यापार मंडल थत्यूड़ मुखदर्शक बना हुआ ।अब इस मामलें ने धार्मिक रूप ले लिया है आचार्य रविन्द्र दत्त लेखवार ने बताया कि यह हमारी सनातनी आस्था पर प्रहार है,अगर किसी ने गलती से ये नाम लिख भी दिया है तो तुरंत इसपर संसोधन करें अन्यथा इसके परिणाम बुरे हो सकते है।वही विश्व हिन्दू परिषद के विकाश वर्मा ने भी इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया साथ ही सलाह दी कि तुरन्त दुकान का नाम झटका मटन चिकन शॉप रखा जाए अन्यथा परिणाम भुगतने को तैयार रहे। व्यापार मंडल इस मामले पर मुखदर्शक बना रहा लेकिन इस मामले पर स्थानीय थाना अध्यक्ष संजीत कुमार से जब खबर इंडिया की बात हुई तो उन्होंने इस पर तुरंत कार्यवाही करने का आश्वासन दिया व कहा कि तुरंत इसको हटवाया जाएगा बाकी दुकानदार जो मर्जी नाम रखें परन्तु यू देवी देवताओं का अपमान होने नहीं दिया जाएगा।