रिपोर्ट मुकेश कुमार: आज स्वयं सुरक्षा अभियान के अंतर्गत टोक्यो ओलंपिक 2021 में जिस तरीके से भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने अपना पराक्रम दिखाकर भारत देश को गौरवान्वित किया है भारत का मान बढ़ाया है उनसे हम सबको प्रेरणा लेनी चाहिए। सैन्य अधिकारी सूबेदार नीरज चोपड़ा द्वारा भाला फेंक में स्वर्ण पदक हासिल करके पूरे देशवासियों का मान सम्मान बड़ा है। और आज टीम इंडिया भारत लौटी है। इस कार्यक्रम में स्वयं सुरक्षा अभियान की तरफ से मिष्ठान वितरण एवं ढोल नगाड़े के साथ स्वागत कार्यक्रम पंतनगर में किया गया ।
इस अवसर पर में स्वयं सुरक्षा अभियान के संस्थापक रजनीश पांडेय, डॉ मनोज गुप्ता, प्रभाकर जोशी, शशिकांत मिश्रा, गिरजा शंकर शुक्ला, तुमुल श्रीवास्तव, अभिमन्यु चौबे, नरेंद्र कुमार, लक्ष्मी डिमरी, सर्वेश राय, रवि कुमार सिंह, राहुल विश्वकर्मा, जगत सिंह, शिवेंद्र उपाध्याय, यश प्रताप सिंह आदि तमाम पंतनगर परिसर वासी मौजूद रहे।