रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: रायबरेली जनपद के प्रमुख समाज सेवी फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी जो संपूर्ण जनपद में दादा के नाम से प्रख्यात है ने आज लालगंज के प्रताप होटल में विकासखंड लालगंज से नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम प्रधानों को सम्मानित किया । जिससे राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज हो गई।
क्योंकि 2022 विधानसभा चुनाव व एम एल सी चुनाव नजदीक है। हालांकि इस बावत ना तो दादा ने कोई घोषणा की ना ही उनके समर्थकों ने पर लोगों में चुनावों को लेकर चर्चा होती रही ।
इस अवसर पर रज्जू मिश्रा, भैरो सिंह, राजेश फौजी, विश्वास बहादुर सिंह, शिवमोहन सिंह, राकेश अवस्थी ,सौरभ सिंह, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष चंद्रेश त्रिवेदी, सज्जन सिंह, व सफल संचालन आशीष प्रताप सिंह ने किया।