कपकोट से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक बागेश्वर के आदेशानुसार अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज दिनांक 10.07.2021 को थानाध्यक्ष मदन लाल थाना कपकोट के निर्देशन में पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत शान्ति/सुरक्षा व्यवस्था ड्यूटी के दौरान आरोपी खुशाल सिंह पुत्र धन सिंह निवासी- जालेख, थाना कपकोट व जिला बागेश्वर को कपकोट हाईडिल के पास स्थित अपनी चाय की दुकान में लोगों को शराब पिलाने व बेचने पर गिरफ्तार किया गया।
आरोपी से लगभग 05 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिस आधार पर आरोपी के विरूद्ध थाना हाजा में मु0अ0सं0- 63/21, धारा- 60/21 आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया । इस दौरान पुलिस टीम में आरक्षी वीरेंद्र सिंह गैड़ा, आरक्षी खुशाल राम उपस्थित रहे।