ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

पुलिस ने वेशधारी ठग से 80 लाख रुपए के आभूषण किए बरामद

आभूषणों की ठगी करना जैसे आम होता जा रहा है।अभी हाल ही में हरिद्वार में एक ज्वेलरी शोरूम से भी बंधक बनाकर सोना ले गए थे। वहीं दूसरी ओर स्थानीय पुलिस ने एक सर्राफा व्यापारी से ठगी करने वाले साधु वेशधारी ठग से 80 लाख रुपए के आभूषण बरामद किए हैं। आरोपी महेंद्र रोड उर्फ योगी प्रियव्रत अनिमेश को हिरासत में ले लिया गया है।

बता दें कि पहले दिन बाबा पुलिस को ठगी गई ज्वेलरी दिल्ली में छुपाने की बात कहकर गुमराह करता रहा, लेकिन पुलिस ने जब सख्ती से पूछताछ की तो बाबा ने ज्वेलरी हरिद्वार देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित नेचर विला के अपार्टमेंट में ही छुपाने की बात कबूल की।

ऋषिकेश के पुलिस उपाधीक्षक दिनेश चंद्र ढोंढियाल ने मीडिया को बताया कि बरामद सामान, मामले में दर्ज कराई गई प्रथम सूचना रिपोर्ट के अनुसार पूरा है जिसका मूल्य करीब 80 लाख रुपए है। बरामद माल में 760 ग्राम सोने का एक हार सहित दो भारी ब्रेसलेट शामिल हैं।

पुलिस के अनुसार, करीब 28 लाख रुपए की नकदी अभी बरामद नहीं हो पाई है। आरोपी ने मित्र के नाम से एक कार खरीदने की बात कही है। ऋषिकेश के प्रभारी निरीक्षक शिशुपाल सिंह नेगी के अनुसार, गढ़वाल ज्वेलर्स के मालिक हितेंद्र पंवार की तहरीर पर उक्त ठग के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *