उत्तराखंड से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। जनमैत्री कल्पघाटी युवा समिति उर्गम जोशीमठ द्वारा नाबार्ड के सहयोग से ब्लॉक प्रांगण जोशीमठ में दो दिवसीय हथकरघा हस्तशिल्प मेला का शुभारंभ आज हो गया है। उप जिलाधिकारी कुमकुम जोशी ने मुख्य अतिथि के रूप में रिबन काटकर द्वीप को रोशन कर प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।
नाबार्ड द्वारा सहायता प्राप्त स्थानीय स्वयं सहायता समूहों और एफपीओ द्वारा तैयार किए गए उत्पादों को स्थानीय विपणन बाजार देने के उद्देश्य से ‘लोकल फॉर वोकल’ विषय के साथ जन मैत्री संस्था द्वारा स्थानीय उत्पाद हथकरघा हस्तशिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
एसडीएम जोशीमठ ने प्रदर्शनी में स्थानीय समूहों की महिलाओं और एफपीओ के स्टालों का दौरा किया और उनका उत्साहवर्धन किया और उनके द्वारा निर्मित हथकरघा उत्पाद भी खरीदे।
इस अवसर पर नाबार्ड के जिला विकास प्रबंधक श्री अभिनव कापड़ी ने कहा कि हथकरघा प्रदर्शनी से स्थानीय उत्पादों को बड़ावा देने के लिए इस तरह का प्रयास किया जा रहा है। नाबार्ड जिले में स्थानीय समूहों को मार्केटिंग के लिए हर संभव मदद करेगा।
जन मैत्री संस्था के सचिव प्रदीप चौहान ने बताया कि संस्था से जुड़े समुहों, एफपीओ द्वारा उत्पादित स्थानीय उत्पादों को बाजार मुहैया कराने के लिए ये एक छोटा सा प्रयास है। आगे समूहों और एफपीओ के उत्पादों के विपणन हेतु प्लेट फार्म देने के लिए आगे भी संस्था की तरफ से हर संभव सहयोग रहेगा. जिससे स्थानीय उत्पादों को बेहतर बाजार और ग्राहक भी मिलेंगे।
प्रदर्शनी में गणेश समूह, मां भगवती, जय मां भवानी , विष्णुघाटी FPO, कल्पघाटी एफपीओ, ने प्रतिभाग किया। शाम तक स्टालों से लगभग 11 हजार 700 की विक्रय हुई है. प्रदर्शनी में खंड विकास अधिकारी जोशीमठ ने संस्था के इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की, ओर आगे हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।
लीडबैंक अधिकारी गोपेश्वर, जोशीमठ में अवस्थित समस्त बैंक प्रबंधक , सुनील तिवारी, जीतेंद्र, अभिषेक, चंदा, उत्तम सहित ब्लॉक कर्मचारियों की उपस्थिति रही.