ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

यात्रियों से भरी हरिद्वार की बस पर पहाड़ से गिरी चट्टान ! 80 के दबे होने की आशंका

उत्तराखंड में बारिश का दौर जारी है। पहाड़ों पर बारिश कहर बरसा रही है। हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में अभी अभी दोपहर एक दुःखद हादसा हो गया है। यहां पर लैंडस्लाइड होने के कारण यात्रियों से भरी हुई बस मलबे में दब गई है।

बताया जा रहा है कि बस के अलावा दो कार भी मलबे में दब गई हैं। ये हादसा किन्नौर जिले के चौरा में मौजूद नेशनल हाइवे पर हुआ है, जहां पहाड़ से चट्टानें गिर गई हैं। जानकारी के मुताबिक 40 से अधिक लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है।

उत्तराखंड के हरिद्वार से जा रही यात्रियों से भरी बस पर पहाड़ गिर गया है। ये दर्दनाक हादसा हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले के निगुलसेरी में नेशनल हाईवे-5 पर चील जंगल के पास हुआ है। यहां भूस्खलन के कारण एक पहाड़ अचानक सड़क पर आ गिरा।

दरअसल हादसे में यात्रियों से भरी बस सहित कई वाहन मलबे में दब गए है। हादसें में 80 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है, क्‍योंकि इस हादसे का शिकार कई अन्‍य वाहन भी हुए हैं। मौके पर रेस्क्यू कार्य जारी है।

बता दें कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में भावानगर उपमंडल में बड़ा हादसा हुआ है। ज्यूरी रोड पर निगोसारी और चौरा के बीच में अचानक एक बड़ा पहाड़ दरक गया है, जिसमें एक एचआरटीसी की बस और कुछ ट्रक वह हल्के वाहन दब गए हैं जिनमें कई लोग सवार थे।

ऐसे में बड़े पैमाने पर जान हानि होने का अनुमान लगाया जा रहा है। यह घटना लगभग 12:45 बजे की है। हादसे की सूचना जैसे ही पुलिस को मिली तो हड़कंप मच गया। पुलिस एनडीआरएफ की कई टीमें मौके पर पहुंची है।

बताया जा रहा है कि बस में 35 से 40 लोग मौजूद थे। जिन सभी के मलबे में दबे जाने की खबर आ रही है जो कि बेहद दुखद है। इसके साथ ही सड़क पर और भी वाहन थे जिनका पता नहीं लग पा रहा है। अभी तक मौके पर पत्थर लगातार गिर रहे हैं जिससे कि राहत एवं बचाव कार्य शुरू करने में भी प्रशासन एवं पुलिस को काफी मशक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बता दें कि रेस्क्यू में अभी तक एक शव बरामद हुआ है। जबकि 6 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अन्य की तलाश जारी है। सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई हैं। एनडीआरएफ, सेना, पुलिस और स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुटे हुए हैं। बताया जा रहा है कि किन्नौर जिले मे मूरंग हरिद्वार रूट की यह बस है। वहीं सीएम जयराम ठाकुर ने हर संभव मदद करने का ऐलान किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *