ऋषिकेश सेेे महेश पंवार की रिपोर्ट: टोक्यो ओलिंपिक में इतिहास रच महिला हाकी टीम को एक नया मुकाम दिलाने वाली उत्तराखंड की बेटी एवं भारतीय महिला हाकी टीम की खिलाड़ी वंदना कटारिया आज डोईवाला के जौली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंची। जिसके बाद वह सड़क मार्ग से होते हुए हरिद्वार अपने गांव के लिए रवाना हुई।
इस दौरान सड़कों पर तमाम जगहों पर खड़े खेल प्रेमियों ओर विभिन्न राजनेतिक पार्टियों के पदाधिकारियों ने उनका पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया। ऋषिकेश के रायवाला में सेकड़ो लोग उनके स्वागत के लिए सुबह से खड़े रहे।
आपको बता दें कि अफ्रीका के खिलाफ अहम मैच में उन्होंने एक के एक तीन गोल दागे ओर महिला हॉकी टीम सेमीफाइनल में पहुंचने में कामयाब रही। भले ही महिला टीम ने मेडल न जीता हो लेकिन उन्होंने अपने शानदार खेल और हार न मानने के जज्बे से करोड़ों देश वासियों का दिल जीतने का काम किया है।
इस दौरान विधायक देशराज कर्णवाल, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान,एके सिंह, जिला मंत्री, विश्व हिन्दू परिषद, विपिन कर्णवाल, प्रचार प्रमुख आरएसएस, जिला महामंत्री सुदेश कंडवाल, अजय साहू, करन मौर्या, अजय गिहार, प्रेम सिंह नेगी आदि मौजूद रहे।