उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश से सामान्य जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। लगातार बरसात की दस्तक से उत्तराखंड में तबाही का मंजर देखने को मिल रहा है। उत्तरकाशी में रविवार देर रात बादल फटने के कारण अचानक भागीरथी नदी समेत गाड़-गदेरे उफान पर आ गए।
तो वहीं दूसरी ओर लक्सर से बड़ी ख़बर सामने आ रही है। लगातार हो रही भारी बारिश के चलते मकान ढह गया। मकान के मलबे में दबकर एक व्यक्ति घायल हो गया। लक्सर- थाना अंतर्गत गांव दल्लावाला में पिछले कुछ समय से लगातार हो रही बारिश के कारण एक मकान ढह जाने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस द्वारा तत्काल 108 की मदद से उपचार के लिए लक्सर हॉस्पिटल पहुंचाया गया।