देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड में मौसम अपना मिजाज पल-पल बदल रहा है। मौसम बारिश होने के चलते हैं खुशमिजाज हो गया है। देहरादून में भी रविवार को रुक-रुक कर झमाझम बारिश हुई जिसस मौसम में तब्दीली आ गई। राजधानी देहरादून में भी चटक धूप से लोग परेशान हो रहे थे वही बारिश होने के चलते राहत मिली।
प्रदेश में मौसम का मिजाज तल्ख हैं. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश की संभावना को देखते हुए कई जगह अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के मुताबिक, प्रदेश के 4 जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, आज पिथौरागढ़, बागेश्वर, उत्तरकाशी और देहरादून जनपदों में कहीं-कहीं गरज के साथ हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. जिसको देखते हुए विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं, राजधानी देहरादून के कुछ स्थानों में गरज के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 31°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा.
वही आपको बता दें कि राजधानी देहरादून में इस वक्त बारिश जारी है. राजधानी देहरादून में रुक-रुक कर बारिश हो रही है, जिससे ठंड का इजाफा हो गया है. देहरादून में भी बारिश के चलते गर्मी से निजात मिली है.