ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: मिशन 2022 में महज अब 6 महीने का वक्त बचा है. ऐसे में प्रदेश की सियासत और राजनीतिक दल पूरी तरह से चुनावी मोड में आ गए हैं. इसी कड़ी में आज दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देहरादून पहुंचे. इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड के लोगों को बिजली के मामले में चार गारंटी दी हैं.
दिल्ली की तरह उत्तराखंड में हमारी सरकार बनेगी तो 300 यूनिट तक बिजली हर परिवार को मुफ्त दी जाएगी। पुराने बिल माफ किए जाएंगे। कोई पावर कट नहीं लगेगा। उत्तराखंड के किसानों को मुफ्त बिजली दी जाएगी.
भगवान ने उत्तराखंड को सब कुछ दिया। लेकिन उत्तराखंड के नेताओं और पार्टियों ने इसे बर्बाद करने में कोई कमी नहीं छोड़ी। उत्तराखंड में 2 पार्टियां हैं जैसे चक्की के 2 पाटों के बीच दाने पिसते हैं ऐसे ही 2 पार्टियों के बीच उत्तराखंड की जनता 20 साल से पिस रही है.
इस दौरान वह बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर बरसे. साथ ही आम आदमी पार्टी का उत्तराखंड के विकास को लेकर विजन रखा. मुख्यमंत्री केजरीवाल ने जनता से अपील कि आम आदमी पार्टी को प्रदेश में एक बार सत्ता सौंपे. अगले पांच सालों में हम देवभूमि का कायाकल्प कर देंगे. इस दौरान केजरीवाल ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली बकाया बिल माफ, किसानों को मुफ्त बिजली, युवाओं को रोजगार और सरकारी विद्यालय को निजी स्कूलों से भी बेहतर बनाने का वादा किया.
साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने प्रदेशवासियों को 300 यूनिट बिजली फ्री देने, बिजली कटौती पर रोक, गलत बिल से जुड़े मामलों में पुराने बिल माफ करने और किसानों की बिजली पूरी तरह से माफ करने की गारंटी दी है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वो ज देहरादून में 4 गारंटी देने आए हैं. उत्तराखंड में भाजपा और कांग्रेस दोनों ही सरकारें बारी-बारी से प्रदेश को लूटती रही है. अब एक ऐसी सरकार की जरूरत है, जो अच्छा गवर्नेंस दे. लिहाजा, वह अपने इस दौरे में लोगों को चार गारंटी दे रहे हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम उत्तराखंड को देवभूमि मानते हैं. ईश्वर ने उत्तराखंड को प्राकृतिक संसाधन देने में कोई कसर नहीं छोड़ी. यहां नदियां, पहाड़, वनस्पति, जड़ी बूटी हैं. उत्तराखंड के लोग मेहनती और ईमानदार हैं, लेकिन यहां के नेताओं ने और पार्टियों ने उत्तराखंड को बर्बाद करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश की दो पार्टी बीजेपी और कांग्रेस है, जो चक्की के दो हिस्से की तरह हैं. जैसे चक्की के दोनों हिस्सों के बीच दाने पिसते हैं, ठीक उसी तरह उत्तराखंड और प्रदेश की जनता पिछले 20 सालों से पिस रही है. इन दोनों पार्टियों ने अपनी सेटिंग बना रखी है कि एक बार तुम लूटो और एक बार हम उत्तराखंड को लूटें.
उन्होंने कहा अभी वर्तमान में सत्ताधारी पार्टी के पास सीएम ही नहीं है. एक बनता है फिर सत्ताधारी पार्टी को लगता है कि ये भी निकम्मा है. फिर दूसरे को बनाते हैं और कहते हैं कि ये भी निकम्मा है. मेरे ख्याल से 70 साल के इतिहास में भारत में पहली बार ऐसा हुआ होगा कि कोई पार्टी खुद ही कहती है कि हमारा सीएम बेकार है. बीजेपी में सीएम की लड़ाई चल रही है, वहां सीएम नहीं है.
इसके साथ ही केजरीवाल ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि प्रदेश का जो विपक्ष है, उनके पास भी कोई नेता नहीं है. वहां पर विपक्ष का नेता चुनने के लिए पिछले महीने भर से दिल्ली के चक्कर काटे जा रहे हैं. ऐसे में उत्तराखंड की जनता के विकास के बारे में कौन सोचेगा. दोनों पार्टियों में किसी को भी प्रदेश की जनता की चिंता नहीं है. दोनों दल केवल सत्ता और कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आज मजबूरी में लोग अपने बच्चों को सरकारी विद्यालयों में भेज रहे हैं. प्रदेश की सरकारी स्कूलों की हालत बेहद खराब है. जिसकी जेब में थोड़ा सा भी पैसा है, वो एक वक्त की रोटी खाकर भी बच्चों को प्राइवेट स्कूल में भेज रहा है. वहीं, प्राइवेट स्कूलों में फीस के नाम पर लूट मची है. कई निजी स्कूलों संचालकों ने गुंडागर्दी मचा रखी है. ये लोग शिक्षा के नाम पर अनाप-शनाप पैसे लेते हैं.
वहीं, दिल्ली का उदाहरण देते हुए केजरीवाल ने कहा हमने वहां सरकारी स्कूल को इतना शानदार बना दिया है कि अब बड़े-बड़े घरों के लोग अपने बच्चों का दाखिला करा हैं. साथ ही हमने निजी स्कूलों की मनमानी पर अंकुश लगाया. हमने वहां निजी स्कूलों को पिछले 5 सालों से फीस नहीं बढ़ाने दी. जिन स्कूलों ने फीस बढ़ायी, उनपर कार्रवाई करते हुए छात्रों के परिजनों के पैसे लौटवाएं हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त सरकार होगी. खास बात यह है कि अरविंद केजरीवाल ने मंच से ही भाजपा और कांग्रेस के उन तमाम नेताओं को आम आदमी पार्टी में शामिल होने का न्योता दे दिया, जो इन पार्टियों में खुद को कुंठित और दबा हुआ महसूस कर रहे हैं.