ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

परवा दून स्कूल एशोसिएशन ने किया मेधावी छात्रों को सम्मानित

रिपोर्ट जावेद हुसैन: मेधावी विद्यार्थियों को पुरस्कृत करने के कार्यक्रम के तहत आज रेडियंट पब्लिक स्कूल डोईवाला के विद्यार्थियों को परवादून स्कूल एसोसिएशन द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में एसोसिएशन ने छात्रों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष और विद्यालय के प्रबंधक रामेश्वर लोधी ने मेधावी विद्यार्थियों को उनकी सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि बच्चों को परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करने के साथ साथ एक अच्छा नागरिक बनने का भी प्रयास करना चाहिए। परीक्षा में पिछडने के भय और अंकों की लड़ाई से आगे बढ़कर छात्रों को अपने चरित्र में एकता, सद्भावना, उच्च संस्कार, सौहार्द, राष्ट्र प्रेम आदि गुणों का विकास करने का प्रयास भी करना चाहिए। शिक्षक विद्यार्थियों के चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
एसोसिएशन के सचीव आशीष चमोली ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि एक विद्यार्थी के लिए 10वीं और 12वीं कक्षा उसके जीवन के महत्वपूर्ण पड़ाव हैं। इन कक्षाओं के परिणामों में छात्र के भविष्य की झलक दिखती है। अतः विद्यार्थियों को पूरे मनोयोग से परीक्षा की तैयारी करनी चाहिए। इस अवसर पर सुशील बिजल्वाण ने बच्चों से कहा की वे विषय को रटने की जगह, तथ्यों को समझने और प्राप्त ज्ञान को अपने जीवन में उतारने का प्रयास करें।
विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय गुप्ता ने मेधावी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि साथी विद्यार्थियों को भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों से प्रोत्साहित होने की आवश्यकता है। आने वाली परीक्षाओं में अन्य विद्यार्थी भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करें।
कार्यक्रम में एसोसिएशन के अन्य सदस्यगण मनीष वत्स, गोपाल सिंह पाल, गौरव तिवारी, दिनेश राणा, ज्ञान सिंह पुंडीर, धर्मेंद्र सिंह भंडारी व विद्यालय के शिक्षक और छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *