रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: रायबरेली जनपद के सरेनी में स्थित शहीद स्मारक में 79 वीं पुण्यतिथि के मौके पर आयोजित पुष्पांजलि समारोह अवसर पर आयोजित कार्यक्रम शहीद स्मारक सरेनी टृस्ट द्वारा आयोजित किया गया जिसमें शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ पुष्पांजलि की गई।
18 अगस्त 1942 को आज ही के दिन अंग्रेजी हुकूमत की पुलिस द्वारा सरेनी गोली काण्ड के अमर शहीद औदान सिंह, शहीद सुक्खू सिंह, शहीद टिर्री सिंह, शहीद पंडित रामशंकर द्विवेदी व शहीद चौधरी महादेव को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें गजेन्द्र प्रियांशु बाराबंकी, फारुख सरन लखीमपुर-खीरी, रामभदावर इटावा, राधेश्याम भारती प्रयाग, विकास बौखल बाराबंकी, शैलजा सिंह दिल्ली, बादशाह प्रेमी बिहार, अभय निर्भीक अम्बेडकर नगर, सविस्ता ब्रजेश रायबरेली ने अपनी-अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सरेनी विधायक धीरेन्द्र बहादुर सिंह ने किया।
जिन्होंने सरेनी के अमर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अपनी जानों की आहुति देने वाले शहीदों की कुर्बानी हम बेकार नहीं जाने देंगे।शहीद स्थल को पर्यटन विभाग द्वारा 60 लाख रुपए की लागत से सुंदरीकरण कर टीन सेट शौचालय निर्माण व कमरों का निर्माण कराया गया है।आगे और भी कई कार्य कर इसे प्रत्येक 18 अगस्त को दुल्हन की तरह सजाया संवारा जायेगा।
इस अवसर पर फाउंडेशन के चेयरमैन मनोज द्विवेदी ,राजद नेता अशोक सिंह एसडीएम लालगंज, बीडीओ सरेनी , प्रभारी निरीक्षक कोतवाली सरेनी अनिल सिंह , सपा नेता अभितेंद्र राठौर , युवा नेता शीलू सिंह, प्रधानाचार्य रामप्रताप सिंह, मनोज सिंह अध्यक्ष प्रधान संघ सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धांजलि अर्पित कर शहीदों को नमन किया कार्यक्रम के संयोजक अशोक श्रीवास्तव रहे जब कि सफल संचालन अशोक त्रिवेदी ने किया।