पिथौरागढ़ से दीपक जोशी की रिपोर्ट: पुलिस अधीक्षक महोदय पिथौरागढ़ सुखबीर सिंह, के आदेशानुसार, पुलिस उपाधीक्षक डीडीहाट विनोद कुमार थापा के निर्देशन में नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाने व अवैध मादक पदार्थो की तस्करी करने वालो पर सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी कार्यवाही किये जाने के क्रम में 08/08/2021 को प्रभारी निरीक्षक अस्कोट मोहन चन्द्र पाण्डे के नेतृत्व में प्रभारी चौकी ओगला सुनील सुतेडी द्वारा मय पुलिस टीम के चौकी क्षेत्रान्तर्गत, वाहन चैकिंग, मादक पदार्थो की चैकिंग के दौरान वाहन सं0 UK05TA1770 को डिग्री कालेज तिराहा नारायणनगर के पास रोककर चैक किया गया तो (01) भुपेश लुंठी पुत्र देव सिंह लुंठी निवासी ग्राम देवल अस्कोट व (02) तनुज लुंठी पुत्र खीम सिंह लुंठी निवासी ग्राम देवल अस्कोट द्वारा 22 पेटी अवैध अग्रेजी शराब परिवहन कर ले जायी जा रही थी।
जिस पर अभियुक्तगण उपरोक्त को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध थाना अस्कोट में धारा 60/72 आबकारी अधिनियम के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया । शराब परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया । बरामदा शराब की अनुमानित कीमत 1 लाख 40 हजार रू आँकी गयी है ।
इस दौरान गिरफ्तारी टीम में शामिल अधिकारी/ कर्मचारी गण उ0नि0 सुनील सुतेडी प्रभारी चौकी ओगला, कानि0 292 नापु0 कुन्दन सिंह, कानि0 284 नापु0 जगत सिंह उपस्थित रहे।