ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

अजीब-ओ-गरीब मामला: देहरादून में चोटी काटने पर दर्ज हुआ मुकदमा

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: आमतौर पर लड़कों के लिए लम्बे बालों वाली बात कुछ जमती नहीं है. लेकिन दुनिया के चलन से हट कर जो लम्बे बालों को अपनाते हैं वे निश्चित रूप से लोगों का ध्यान आकर्षित करते हैं. दरअसल राजधानी के थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र के अंतर्गत नवादा में एक अजीब-ओ-गरीब मामला सामने आया है. यहां के सैलून में एक बार्बर ने बाल काटते समय पंडित जी की चोटी काट दी.
दरअसल पंडित जी को चोटी कटने का पता तब चला जब वो घर पहुंचे. जैसे ही पंडित जी को पता चला कि बार्बर ने उनकी चोटी काट दी है, वो वापस बार्बर शॉप पहुंचे. सैलून में पंडित जी ने जमकर हंगामा किया. बार्बर ने पंडित जी से माफी भी मांगी. इसके बाद भी पंडित जी का गुस्सा शांत नहीं हुआ.
आपको बता दें कि पंडित जी बार्बर की बात सुनने को राजी नहीं थे. चोटी कटने से पंडित जी इतने गुस्से में थे कि वो सीधे थाने जा पहुंचे. पंडित जी ने नेहरू कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज कराई है. पंडित जी की शिकायत के बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले की जांच शुरू हो गई है.
पंडित जी नवादा में रहते हैं. उन्होंने शिकायत दर्ज कराई है कि रविवार को वो भावेश जेंट्स पार्लर में बाल कटवाने गए थे. बाल काटने के बाद भावेश ने पंडित जी के सिर में मेहंदी भी लगाई. इसके बाद पंडित जी घर चले गए.
पंडित जी ने नेहरू नगर थाने में बार्बर के खिलाफ शिकायत दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी राकेश गुसाईं ने बताया कि पंडित जी की तहरीर के आधार पर बार्बर भावेश के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की धमकी देने की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर मामले की जांच की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *