लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मोटाहल्दु में ड्राइविंग लाइसेंस हेतु मेडिकल ना बनाए जाने से क्षेत्र की जनता परेशान हो चुकी है। विगत कई वर्षों से पीएचसी मोटाहल्दु में मेडिकल बनाए जा रहे थे, किंतु अस्पताल प्रशासन द्वारा एक नोटिस इस आदेश से लगाया गया कि यहां पर एआरटीओ के आदेश से मेडिकल बनाना बंद कर दिया गया है
इस बाबत जब प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी एचसी पांडे ने कहा कि हमें दूरभाष द्वारा एआरटीओ ने सूचना दी है कि यहां का मेडिकल परिवहन विभाग में लाइसेंस हेतु मान्य नहीं होगा
वहीं क्षेत्र में यह समस्या खड़ी होने से रोष व्याप्त है। वरिष्ठ समाजसेवी कीर्ति पाठक ने कहा कि परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग की मनमर्जी के चलते क्षेत्र की जनता को परेशान होना पड़ रहा है, इसको बर्दाश्त नहीं किया जाएगा तथा उच्च अधिकारियों से शिकायत की जाएगी।