रिपोर्ट दीपक जोशी: पुष्कर सिंह धामी के प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने पर सम्पूर्ण कुमाऊँ से लेकर तराई के जनपदों में शुखी की लहर बता दें कि खटीमा क्षेत्र से दो बार के विधायक रहे। पुष्कर सिंह धामी को देवभूमि उत्तराखंड का मुखिया बनने की सूचना मिलते ही सम्पूर्ण राज्य में खुशी की लहर दौड़ पडी।
इसी क्रम में आज देवभूमि शक्ति सेना के कार्यकर्ताओ द्वारा देहरादून में रविन्द्र सिंह धामी के नेतृत्व में मिष्ठान वितरण का कार्यक्रम किया गया, धामी द्वारा युवा कार्यकर्ताओं को साथ लेकर पास पडौस मुहल्ले में जाकर बधाई दी एंव मिष्ठान का कार्यक्रम किया।
वही संगठन के अध्यक्ष रविन्द्र धामी का कहना है कि पुष्कर सिंह धामी के मुख्यमंत्री बनने से युवाओं सहित राज्य के सभी आमजन मानस ने खुशी जताई है सभी ने केन्द्र सरकार एंव राज्य सरकार के इस कदम की सराहना की है मिष्ठान कार्यक्रम में देशभक्ति सेना के महानगर अध्यक्ष अरूण गोस्वामी, महामंत्री शुभम चौहान, रवि भाष्कर, शोभित जोशी, शिवम कुमार समेत दर्जनों कार्यकर्ताओ ने अपनी खुशी जताई है