देहरादून से शगुफता परवीन की रिपोर्ट: उत्तराखंड से आज की सबसे बड़ी खबर आई है। नई सरकार नई तेवरों के साथ आगे काम करने की तैयारी कर रही है, जी हां नौकरशाही में बड़े फेरबदल की तैयारी चल रही है। मुख्य सचिव ओमप्रकाश को तो हटाया ही जा रहा है। वही संभावना इस बात की भी है कि डीजीपी पर भी गाज गिर सकती है।
सूत्र बताते हैं कि नए मुख्यमंत्री ओमप्रकाश के काम से खुश नहीं है ऐसे माना जा रहा है कि ओम प्रकाश को या तो नैनीताल प्रसाशनिक अकादमी भेजा जा सकता है या फिर राजस्व परिषद का अध्यक्ष बनाया जा सकता है। उनकी जगह एस एस संधू को मुख्य सचिव बनाने की तैयारी हो गई है ।
सूत्र बताते हैं कि शासन के कई अधिकारियों के विभागों में बड़े बदलाव की तैयारी की जा रही है। कई अधिकारियोंशासन के कई अधिकारियों के विभागों में बड़े बदलाव के विभागों में बदलाव तय है। वही जिलाधिकारियों को पुलिस के कप्तानों की कुर्सी भी खतरे में है, बड़ा परिवर्तन जल्द दिखाई देगा। आज ही हो सकता है बड़ा फेरबदल। आपको बता दे तीरथ सरकार बड़े फेरबदल करने से बचती रही लेकिन पुष्कर धामी सरकार ऐसा नही करेगी और फ्रंट फुट पर खेलेगी।