दुष्कर्म मामला: फरार चल रहे एक महिला सहित एक युवक गिरफ्तार
हरिद्वार: बुग्गावाला पुलिस द्वारा फरार आरोपियों के खिलाफ़ अभियान चला कर फरार चल रहे एक महिला सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार क्षेत्राधिकारी बुग्गावाला राकेश रावत ने बताया कि सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक हरिद्वार के आदेशों के अनुपालन में ईनामी, सक्रिय एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाये गये अभियान के तहत थाना बुग्गावाला पुलिस टीम द्वारा बलात्कार के मामले में फरार चल रहे एक महिला व एक युवक को मुखबीर की सूचना पर मस्कन ग्राम बंदरजूड थाना बुग्गावाला से गिरफ्तार किया गया।
थानाध्यक्ष बुग्गावाला प्रशांत बहुगुणा ने बताया की अहसान पुत्र दिलशाद निवासी ग्राम बंदरजूड थाना बुग्गावाला, इसराना पत्नी इस्लाम उर्फ छोटा पुत्री दिलशाद निवासी ग्राम बंदरजूड को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ममता रानी, का. प्रदीप पंवार, का. रविन्द्र भन्डारी आदि मौजूद रहे।