ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

चैन स्नैचिंग मामले में चार गिरफ्तार! देशी तमंचे, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद

ऋषिकेश से महेश पंवार की रिपोर्ट: एसओजी देहात और ऋषिकेश की कोतवाली पुलिस ने 5 अगस्त को मनसा देवी क्षेत्र में हुए चैन स्नैचिंग के असफल प्रयास के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उनके पास से दो देशी तमंचे दो जिंदा कारतूस और दो चाकू भी बरामद किए हैं।

मामले का खुलासा करते हुए कोतवाली पुलिस ने बताया कि चारों आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं और दो आरोपी जिला मुजफ्फरनगर के हिस्ट्रीशीटर है। आपको बता दें कि 5 अगस्त मनसा देवी गुमानीवाला श्यामपुर निवासी शिकायतकर्ता महिला सोनी भट्ट पत्नी गणेश भट्ट ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए बताया खाकी एक बाइक सवार व तीन अन्य लोगों ने उसके गले से सोने की चेन खींचने का प्रयास किया और जब वह चैन सीने में असफल हुए तो उनमें से एक युवक ने हवा में फायरिंग की जिसके बाद चारों लोग मोटरसाइकिल को मौके पर ही छोड़कर वहां से भाग निकले।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मामले का खुलासा करने को लेकर टीम का गठन किया गया घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गए इसके साथ ही पुलिस टीम ने सर्विलांस की मदद लेकर मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया जिसके चलते आज मंगलवार को पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि तीन से चार लोग मनसा देवी क्षेत्र में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे हैं.

सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची हो चारों लोगों को गिरफ्तार कर लिया पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों की पहचान विक्रांत त्यागी उर्फ विक्की त्यागी पुत्र राकेश त्यागी निवासी हर्रई छपार उत्तर प्रदेश कपिल पाल पुत्र चंद्रभान पाल निवासी ग्राम उत्तरी रामपुर मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश अजय पाल पुत्र विनोद पाल ग्राम बरसात थाना जानसठ मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश सचिन उर्फ चुन्ना पुत्र वेदपाल निवासी जनकपुरी थाना सिविल लाइन उत्तर प्रदेश के रूप में की है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *