ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

शांतिपुरी में दिखाई दिया मगरमच्छ! दहशत में ग्रामीण, मगरमच्छ मौके से फरार

शान्तिपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट:। इमलीघाट के निकटतम खेत में मगरमच्छ देखने से ग्रामीणों में दहशत बनी। शान्तिपुरी नंबर 3 निकटतम इमली घाट गेट के समीप खेतों में एक मगरमच्छ का बच्चा टहलटा हुआ दिखाई देने से ग्रामीण में दहशत का माहौल बना। वही ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को तुरंत मगरमच्छ दिखाई देने की सूचना दी गई।
सूचना पर वन विभाग के एक्सपर्ट मौके पर पहुंचे और उनके द्वारा मगरमच्छ को पकड़ने के लिए जाल बिछाने की तैयारी की जा रही थी। मगर मगरमच्छ इन्हें चकमा देने में कामयाब हो गया। वह बगल में इमली घाट गेट के समीप बीते दिनों में हुई बरसात का पानी एक खेत में तीन फीट भरा हुआ था। वह उसमें जाकर छिप गया जिसमें वन विभाग के कर्मचारियों के द्वारा दो घंटे तक मशक्कत किय। मगरमच्छ को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन वह मगरमच्छ को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सके।
गोला रेंज के रेंजर आर पी जोशी के द्वारा बताया गया कि वन विभाग के कर्मचारियों की इमलीघाटगेट पर ड्यूटी लगाई गई है। मगरमच्छ देखने पर उसको पकड़ने का फिर प्रयास किया जाएगा। वही रेंजर के द्वारा ग्रामीणों को सतर्क रहने को कहा गया।
मौके पर फॉरेस्ट गार्ड पान सिंह मेहता, वन बाउचर विक्की, भोपाल दानू, हरीश शर्मा, विक्रम सिंह, उमेद मेहता मौके पर पहुंचे इनके द्वारा मगरमच्छ को पकड़ने का प्रयास किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *