हरिद्वार से देवम मेहता की रिपोर्ट: हरिद्वार में भाई जी के नाम से विख्यात पूर्व विधायक व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अमरीश कुमार का रात निधन हो गया। उनके निधन से उनके चाहने वालो को बहुत बड़ा झटका लगा है। पूर्व विधायक आज इस दुनिया को अलविदा कह गए। उनका राजनीतिक जीवन में एक लंबा इतिहास रहा है।
अपने साथियों के लिए मर मिटने वाले अमरीश कुमार उत्तर प्रदेश विधानसभा में सबसे विधायक का भी पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। अमरीश कुमार 2019 के लोकसभा चुनाव में भी हरिद्वार लोकसभा सीट से कांग्रेस के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे।