दुःखद: नहीं रहे यूपी के पूर्व सीएम कल्याण सिंह! यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक
उत्तर प्रदेश से दुःख भरी ख़बर सामने आ रही है। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम और राजस्थान के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह का शनिवार को लखनऊ के संजय गांधी पोस्टग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (एसजीपीजीआई) में निधन हो गया। वो बीते चार जुलाई से अस्पताल में भर्ती थे।
डॉक्टरों ने बताया क सेप्सिस और मल्टी ऑर्गन फेल्योर के कारण उनका निधन हुआ है। आज शनिवार को दिन में उनकी हालत बिगड़ गई थी। 89 साल की उम्र में उन्होंने अपनी आखिरी सांस लखनऊ के पीजीआई हॉस्पिटल में ली।
दरअसल उनके निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में तीन दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। बताया जा रहा है कि कल्याण सिंह का अंतिम संस्कार सोमवार को उनके गृहनगर में होगा।