संगीता तोमर बनी महिला कांग्रेस देहरादून की जिला महासचिव
डोईवाला से जावेद हुसैन की रिपोर्ट:- डोईवाला निवासी कांग्रेस खेल प्रकोष्ठ की जिला महासचिव संगीता तोमर की पार्टी के प्रति सच्ची लगन और कर्मठता को देखते हुए महिला कांग्रेस देहरादून की जिलाध्यक्ष मधु सेमवाल ने संगीता तोमर को जिला महासचिव नियुक्त किया है। आज उन्होंने अपने आवास पर बेठक बुलाई ओर संगीता तोमर को जिला महासचिव का नियुक्ति पत्र दिया, ओर आशा जताई कि कॉंग्रेस पार्टी की नीतियों पर कार्य करते हुए पार्टी को मजबूत करने का काम करेंगी।