देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर सामने आई है, जहां शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का ने बड़ा बयान जारी किया है।कोरोना के कारण सभी स्कूल और कॉलेज बंद चल रहे थे। वही अब कोरोना के मामले कम होने के चलते स्कूल शुरू हो चुके हैं। कक्षा 6 से कक्षा बारहवीं तक के स्कूल पहले ही खुल चुके हैं। अब कक्षा एक से पांचवी तक के स्कूल खोलने की तैयारी की जा रही है।
प्राइवेट स्कूलों ने शिक्षा मंत्री से स्कूल खोलने की मांग की है। प्रोग्रेसिव प्रिंसिपल स्कूल्स एसोसिएशन (PPSA) ने शिक्षा मंत्री से इस संबंध में वार्ता की है। PPSA अध्यक्ष डॉ. प्रेम कश्यप ने बताया कि सभी निजी स्कूल संचालकों ने पांचवीं तक स्कूल खोलने की मांग की है। उनका कहना है कि यूपी में स्कूल खोले जा रहे हैं।
वहीं पीपीएसए की मानें तो शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे ने कहा है कि अधिकारियों से बातचीत कर जल्द निर्णय लिया जाएगा। स्कूल खोलने के साथ ही ऑनलाइन पढ़ाई बंद करने की मांग भी एसोसिएशन ने शिक्षा मंत्री से की है।
हालांकि, जिस तरह से वैज्ञानिकों ने सितंबर या अक्टूबर में कोरोना की तीसरी लहर आने की आशंका जाहिर की है। उससे एक फिलहाल छोटे बच्चों के स्कूल खुलने की राह मुश्किल नजर आ रही है। अब देखना यह होगा की आंखें सरकारी स्कूल खोलने को लेकर क्या फैसला करती है।