लालकुआं से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआं में स्थापित जहरीली सेंचुरी पेपर मिल के जहरीले प्रदूषण की लड़ाई लड़ेंगे भाजपा नेता।
सेंचुरी पेपर मिल के जहरीले प्रदूषण के खिलाफ भाजपा किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमल मुनि लड़ेंगे लड़ाई।
भाजपा जिला अध्यक्ष कमल मुनि क्षेत्रीय जनता के साथ लड़ेंगे जहरीले प्रदूषण के खिलाफ लड़ाई।
भाजपा जिला अध्यक्ष कमल मुनि द्वारा किया जा रहा है प्रभावित लोगों से जनसंपर्क,,पूर्व से आंदोलित लोगों से मिलकर बना रहे आन्दोलन कि रणनीति।
सेंचुरी पेपर मिल के जहरीले प्रदूषण के खिलाफ आर पार की लड़ाई को लेकर नगर के प्रभावित व्यापारियों से भी किया जा रहा जनसंपर्क, कमल मूनि।
सेंचुरी पेपर मिल के मुख्य गेट से लेकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष दिया जाएगा धरना,कमल मूनि।
जिला प्रशासन द्वारा सेचुरी पेपर मिल के प्रदूषण खिलाफ कार्रवाई नहीं होती है तो मुख्यमंत्री से मिलकर कराया जाएगा अवगत ,,कमल मूनि।
लालकुआ बिन्दूखत्ता कि जनता को दिलाएंगे मिल के प्रदूषण और जहरीले नाले से निजात, कमल मूनि।