रायबरेली से उमेश श्रीवास्तव की रिपोर्ट: बारिश का मौसम आते ही जहरीले सांपों के काटने से लोगों की मौत का आंकड़ा अचानक से बढ़ जाता है जिसकी वजह यह है कि बारिश के दिनों में बरसात होने पर बरसात का पानी खेतों में और झाड़ी और बिलों में भर जाता है जिसके कारण इन बिलों में रहने वाले जहरीले जीव अपनी जान बचाने के लिए सूखे स्थानों की तरफ भागते हैं और अक्सर रिहायशी इलाको में घर और मकान के अंदर प्रवेश कर जाते हैं।
इन परिस्थितियों में उनका सामना मनुष्य और पशुओं से होता है और अपने ऊपर खतरा महसूस होते ही यह जहरीले जानवर हमलावर होते हैं जिसकी कीमत इंसान को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है |ताजा मामला सरेनी थाना क्षेत्र के बिठौली गांव का है जहां रात तकरीबन 10 बजे गोवर्धन तिवारी पुत्र स्वर्गीय भगौती प्रसाद तिवारी जो कि अपने खेत देखने गया था और वहा पर जहरीले सांप ने काट लिया। आनन फानन में परिजन उसे उपचार के लिए सरेनी सीएससी ले गए जहां से उसे लालगंज रिफर कर दिया गया और लालगंज से रायबरेली रेफर कर दिया गयाl
रायबरेली पहुंचते ही उनकी मृत्यु हो गई । युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। बारिश हने के साथ खेतों में छिपे सांप व अन्य विषैले जन्तु इस समय आबादी वाले इलाकों में आकर छिप जाते हैं और लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं।