ब्यूरो रिपोर्ट सोमेश्वर: उत्तराखंड में मौसम पल पल बदल रहा है। प्रदेश के पहाड़ी इलाकों में हो रही बारिश के चलते जन जीवन अस्त व्यस्त है।गोलने-सुतोली में एक मकान बुधवार आधी रात में अचानक गिर गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई. जबकि 3 लोग मलबे में दबकर घायल हो गए. जिसमें से तीन लोगों का उपचार चल रहा है.
दरअसल ग्राम प्रधान ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से परिवार के अन्य सदस्यों को मलबे से बाहर निकाला. बता दें कि, लोद घाटी की ग्राम पंचायत सुतोली में बुधवार की रात एक मकान अचानक भरभरा कर गिर गया. जिसमें 3 लोग घायल हो गए और एक महिला की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल भवन स्वामी को हायर सेंटर रेफर किया गया है. जबकि दो नाबालिगों को प्राथमिक उपचार देने के बाद घर भेज दिया गया है.
बता दें कि, प्रकाश राम की मां और एक बच्ची अन्य कमरे में सोए हुए थे, जिस कारण उन्हें कोई चोटें नहीं आई हैं. पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत गोलने के सुतोली में बीती रात प्रकाश राम पुत्र मदन राम का मकान अचानक गिर गया. घटना के समय मकान में प्रकाश राम, पत्नी राधा देवी, 3 बच्चे और प्रकाश की मां सोई हुई थी. अचानक मकान का मलबा प्रकाश राम, पत्नी राधा देवी, बच्चा रवि कुमार (3) और बच्ची महक (1) के ऊपर गिर गया और वो मलबे में दब गए.
हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे परिवार के सभी 6 सदस्यों को कड़ी मशक्कत कर बाहर निकाला। साथ ही चिकित्साधिकारी डॉ. आनंद नारायण तिवारी की टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया. इसके बाद घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से पीएचसी सोमेश्वर भेजा गया. जहां उपचार के दौरान राधा देवी ने दम तोड़ दिया. जबकि भवन स्वामी प्रकाश राम को गंभीर चोटें आई हैं. जिसे हायर सेंटर रेफर किया गया है. घायल बच्चों को उपचार के बाद घर भेज दिया गया है.
वहीं बताया जा रहा है कि घटना के समय मकान में 3 मवेशी भी बंधे हुए थे। जिनमें से एक गाय बुरी तरह मलबे में दब गई। जिसे रेस्क्यू किया गया। हादसे में परिवार को बड़ा नुकसान हुआ है। पीडित परिवार के लिए मुआवजे की गुहार लगाई जा रही है। वहीं मृतक राधा देवी के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए अल्मोड़ा भेजा गया है। मौके पर पहुंची शासन की टीम ने हादसे की जायजा कर पीड़ित परिवार को त्वरित सहायता दिए जाने को कहा है.