ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

दून अस्पताल के इन डॉक्टरों का हुआ तबादला! चढ़े पहाड़..

ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: राजधानी देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है, जी हां देहरादून के बहुचर्चित अस्पताल दून मेडिकल कॉलेज में आने वाले मरीजों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्योंकि मरीजों को अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिल रहे हैं ।

एक ओर प्रदेश में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए प्रदेश में विशेषज्ञ चिकित्सकों की कमी महसूस की जा रही है, तो दूसरी तरफ स्वास्थ्य महकमें में स्वास्थ्य महानिदेशालय से लेकर सीएमओ कार्यालय तक तमाम प्रशासनिक पदों पर विशेषज्ञ चिकित्सक तैनात हैं, जिनकी सेवाएं अस्पतालों में ली जा सकती हैं।

तो वहीं दूसरी ओर दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल में मरीज डॉक्टर की तलाश करते दिखे। सरकार ने अल्मोड़ा में एमबीबीएस कोर्स शुरू करने के लिए दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल से एक साथ 10 डॉक्टरों का तबादला कर दिया, लेकिन उनके स्थान पर अन्य डॉक्टरों को तैनात नहीं किया।

दून अस्पताल में डॉक्टर नहीं मिलने के कारण मरीज काफी परेशान हैं. गंभीर मरीजों को ऑपरेशन के लिए भी अब दूसरे डॉक्टरों से अप्वाइंटमेंट लेना पड़ रहा है। डॉक्टरों के अचानक दून अस्पताल से
ट्रांसफर के कारण ओपीडी में आने वाले और भर्ती मरीजों की
समस्या बढ़ गई है। अस्पताल पहुंचे कई मरीजों को डॉक्टर न मिलने से वापस लौटना पड़ रहा है। 

इन डॉक्टरों का हुआ ट्रांसफर

  • सर्जरी विभाग में जनरल डॉ. अभय.

  • कैंसर सर्जन डॉ. नवनीत.

  • मेडिसन विभाग में डॉ. जनेंद्र, डॉ. अरुण पांडेय, डॉ. सोनिया.

  • स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग से डॉ. हर्षिता.

  • त्वचा रोग विभाग से डॉ. श्रुति बरनवाला.

  • एनेस्थिया विभाग से डॉ. सैंजल, डॉ. दीपिका तिवारी.

इन डॉक्टरों की जगह अब तक किसी की नियुक्ति प्रतिस्थानी
डॉक्टर की नियुक्ति नहीं की गई। जिसका खामियाजा मरीजों को
भुगतना पड़ रहा है। दून मेडिकल कॉलेज अस्पताल के प्रयार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने कहा कि अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज में इसी सत्र
से एमबीबीएस शुरू कराया जाना है।

उन्होंने बताया कि इसे देखते हुए सरकार ने तबादले किए हैं। अन्य डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहे हैं। विशेषज्ञ डॉक्टरों के लिए विज्ञप्ति निकाल दी गई है। साक्षात्कार 20 अगस्त को होने हैं।
 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *