ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंडवीडियो

मसूरी: शिक्षा दिवस की पूर्व संध्या पर शिक्षकों को किया गया सम्मानित

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : पिक्चर पैलेस स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में शिक्षक दिवस के अवसर पर सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया गया । इस मौके पर समाजसेवी पंडित मनीष गौनियाल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में शिक्षकों का योगदान महत्वपूर्ण होता है और बच्चों को शिक्षा संस्कार एवं ज्ञान विद्या के मंदिरों में ही दिया जा सकता है।

उन्होंने कहा कि आज शिक्षकों को सम्मानित करते हुए उन्हें अपार हर्ष हो रहा है, पहाड़ों की रानी मसूरी शिक्षा का केंद्र रहा है और यहां से शिक्षा ग्रहण कर कई छात्र आज देश और विदेशों में पहाड़ों की रानी का नाम रोशन कर रहे हैं उन्होंने कहा कि मसूरी में देश ही नहीं विदेशों से भी छात्र छात्राएं अध्ययन के लिए आते हैं।

इस अवसर पर मसूरी व्यापार संघ के अध्यक्ष रजत अग्रवाल ने कहा कि मसूरी में अनेक शिक्षण संस्थान है जहां पर छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान की जाती है इसी कारण आज मसूरी का शिक्षा के क्षेत्र में अपना अलग स्थान है उन्होंने कहा कि शिक्षकों को सम्मानित करना शिक्षा का सम्मान करना है और गुरु को तो भगवान का दर्जा दिया गया है इस सराहनीय कार्य के लिए वे मनीष गौनियाल का आभार व्यक्त करते हैं और उन्हें पूरा विश्वास है कि आगे भी इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे उन्होंने कहा कि आज की भाग दौड़ भरे जीवन शिक्षा का महत्व और बढ़ जाता है।

इस अवसर पर शिक्षक ललित वर्मा ने कहा कि कोरोना काल में शिक्षकों की स्थिति दयनीय हो गई है खास करके निजी स्कूलों में शिक्षकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है उन्होंने कहा कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और शिक्षकों की बेहतरी के लिए कार्य करना चाहिए। इस अवसर पर मानव भारती के शिक्षक वरुण गुप्ता,,, राकेश भट्ट ,प्रदीप रावत सहित 60 शिक्षकों को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *