प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पर कार्यवाही की मांग को लेकर भाईचारा एकता मंच ने दिया धरना
रुद्रपुर से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक रुद्रपुर द्वारा जनप्रतिनिधियों के साथ अभद्र व्यवहार करना और जिला चिकित्सालय में तैनात कर्मचारियों द्वारा पैसे की मांग करने के साथ-साथ अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने को लेकर भाईचारा एकता मंच के केंद्रीय अध्यक्ष के नेतृत्व में भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया धरने पर बैठे भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों ने प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक पर आरोप लगाया।
उन्होंने संगठन के संस्थापक एवं वरिष्ठ पत्रकार सौरभ गंगवार के साथ बदतमीजी की अभद्र भाषा का प्रयोग किया। इसके अलावा भाईचारा एकता मंच के कई सदस्यों से पैसे की मांग इससे पूर्व में भी कई बार इनके द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा चुका है। सारी बातों को लेकर नाराज भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय पर धरना दिया धरने पर आए।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने कार्यवाही का आश्वासन दिया है तथा भाईचारा एकता मंच के पदाधिकारियों ने स्वास्थ्य महानिदेशक उत्तराखंड शासन को कार्रवाई के लिए को लेकर ज्ञापन भेजा है।