हल्द्वानी से मुकेश कुमार की रिपोर्ट: लालकुआं पुलिस और एसओजी की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चेकिंग के दौरान दो लोगों को हथियारों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी क्राइम ने खुलासा करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के कासगंज के दो शातिर आरोपियों को पुलिस ने चेकिंग के दौरान गिरफ्तार किया है।
आरोपियों के पास से पांच पिस्टल और एक तमंचा भी बरामद किया गया है। यह शातिर अपराधी टाटा सूमो से उत्तराखंड की तरफ आ रहे थे। पुलिस ने सुभाष नगर चेक पोस्ट के पास इन्हें चेकिंग के दौरान पकड़ लिया।
फिलहाल पुलिस ने इन आरोपियों के पास मिली टाटा सूमो कार जब्त कर ली है। साथ ही पुलिस को इनके पास से पांच पिस्टल और एक तमंचा बरामद हुआ है। फिलहाल पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं यह शातिर अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए तो नहीं आये थे।