ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: प्रदेश में मौसम पल-पल बदल रहा है. मौसम का मिज़ाज तल्ख है। राजधानी देहरादून में शनिवार से हो रही बारिश सुब्ह थमी। मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र के पूर्वानुमान के अनुसार प्रदेश के 4 जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून और पौड़ी जिले के कई हिस्सों में कहीं-कहीं भारी बारिश की आशंका जताई गई है. इसके साथ ही कुछ इलाकों में गरज-चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
वहीं, देहरादून में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. आज प्रदेश में अधिकतम तापमान 29°C और न्यूनतम तापमान 24°C रहेगा. वहीं, राज्य के कुमाऊं क्षेत्रों के जिलों के कुछ स्थानों में भारी बारिश होने की संभावना है.