ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है। आज देहरादून और नैनीताल में गरज के साथ तेज बौछारें पड़ सकती हैं। अन्य जिलों में मौसम साफ रहेगा। वहीं 17 और 18 जुलाई को एक बार फिर भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग मानसून की गतिविधियों पर लगातार नजर बनाए हुए है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, गुरुवार के लिए राज्य में कोई अलर्ट नहीं है। हालांकि, कई जगह हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।
16 जुलाई को देहरादून और नैनीताल में भारी बारिश की संभावना है। 17 को उत्तरकाशी, देहरादून, नैनीताल, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश संभव है। 18 को देहरादून, पौड़ी, बागेश्वर, नैनीताल, पिथौरागढ़ में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का येलो अलर्ट रहेगा।
पिछले 24 घंटे में राज्यभर में झमाझम बारिश हुई है। ऊखीमठ में 159 एमएम, यमकेश्वर में 72.5, चम्पावत में 85.5 एमएम बारिश दर्ज हुई है। गैरसैंण में 64, पोखरी में 62 एमएम बारिश हुई।
दो दिनों तक पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश के बाद बुधवार को मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल गया। हालांकि गुरुवार सुबह से अधिकतर इलाकों में धूप खिली है। राजधानी दून व आसपास के इलाकों में बुधवार को दिनभर रिमझिम बारिश हुई। इससे मौसम काफी सुहाना हो गया.
बुधवार को दून के आसमान में दिनभर काले घने बादल छाए रहने से झमाझमा बारिश की उम्मीद थी, लेकिन कई इलाकों में सिर्फ हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं कई इलाकों में कई घंटे तक रिमझिम बारिश होती रही। इससे मौसम का मिजाज ठंडा होने के साथ सुहावना हो गया।