Uncategorizedख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

देहरादून में भी पेट्रोल के दाम ने पूरा किया शतक! पेट्रोल-डीजल के दाम में वृद्धि

दिल्ली/देहरादून: दो दिनों तक मिली राहत के बाद गुरुवार यानी 15 जुलाई 2021 को पेट्रोल-डीजल एक बार फिर महंगा हो गया। सरकारी तेल कंपनियों ने पेट्रोल की कीमत में प्रति लीटर 35 पैसे और डीजल में प्रति लीटर 15 पैसे की बढ़ोतरी की। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में आज पेट्रोल 101.54 रुपये प्रति लीटर पर जबकि डीजल भी 89.87 रुपये प्रति लीटर पहुंच गया।

मुंबई में पेट्रोल 107.54 रुपये पर पहुंच गया। जबकि, डीजल 97.45 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया। कोलकाता में पेट्रोल 101.74 और डीजल 93.02 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। चेन्नई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने के बाद क्रमशः 97.19 और 93.63 रुपये प्रति लीटर है।

देश के अन्य शहर Noida की बात करें तो में पेट्रोल 98.73 और डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर में बिक रहा है। गाजियाबाद में पेट्रोल 98.53 और डीजल 90.16 रुपये प्रति लीटर है। लखनऊ में पेट्रोल 98.63 रुपये और डीजल 90.26 रुपये प्रति लीटर है। रांची में पेट्रोल 96.45 और डीजल 94.84 रुपये प्रति लीटर है। पटना में पेट्रोल 103.91 रुपये और डीजल 95.51 रुपये प्रति लीटर है। भोपाल में पेट्रोल 109.89, डीजल 98.67 रुपये प्रति लीटर है। चंडीगढ़ में पेट्रोल 97.64 और डीजल 89.50 रुपये प्रति लीटर है।

सरकारी तेल कंपनियों की ओर से आज फिर पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। आज डीजल की कीमत 15 से 16 पैसे बढी है जबकि पेट्रोल की कीमत 34 से 35 पैसे तक बढ़ी है।आज दिल्ली में पेट्रोल का दाम 101.54 रुपये जबकि डीजल का दाम 89.87 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.54 रुपये व डीजल की कीमत 97.45 रुपये प्रति लीटर है। 

जानें प्रमुख महानगरों में कितनी है कीमत
आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल और डीजल की कीमतें इस प्रकार हैं।

शहर डीजल पेट्रोल
दिल्ली 89.87  101.54
मुंबई 97.45 107.54 
कोलकाता 93.02 101.74  
चेन्नई 94.39 102.23

(पेट्रोल-डीजल की कीमत रुपये प्रति लीटर में है।) 

शहर – पेट्रोल – डीजल (रुपये प्रति लीटर) देहरादून – 97.85 – 90.57

देहरादून के अन्य राज्यों की तरह दून में भी पेट्रोल के दाम ने शतक पूरा कर लिया है। कोदून में प्रीमियम पेट्रोल की कीमत 100.11 रुपये पहुंच गई। सामान्य पेट्रोल की कीमत भी सौ के पार पहुंचने की संभावना है। वर्तमान में दून में सामान्य पेट्रोल की कीमत 97.41 है।

पेट्रोल पंपों के मशीनो में अभी तक तीन अंकों यानी 100 या उससे ज्यादा के नंबर फीड करने की व्यवस्था नहीं थी, लेकिन पेट्रोल पंप मालिकों ने काफी पहले पेट्रोल के दाम 100 रुपये पहुंचने की आशंका के मद्देनजर देहरादून के पेट्रोल पंपों की मशीनों को अपडेट कर दिया गया था।

देश के चुनिंदा राज्यों में पेट्रोल के दाम 100 के पार पहुंचने के बाद दून में भी पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच चुके हैं। दून में पिछले हफ्तों से लगातार पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। शनिवार सामान्य पेट्रोल 97.41 रुपये और डीजल 90.57 रुपये प्रति लीटर रहा।

प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 .11 रुपये रहा। सामान्य पेट्रोल के दाम भी जल्द ही सौ रुपये के करीब पहुंचने की आशंका जताई जा रही है। पेट्रोल के दाम सौ रुपये से ज्यादा पहुंचने पर कई राज्यों में पेट्रोल पंपों की मशीनों में तीन अंक फीड करने की सुविधा नहीं होने से तेल की बिक्री ठप हो गई थी।

लिहाजा दून में इसकी पहले ही तैयारी कर दी गई थी। देहरादून में भी अभी तक इंडियन ऑयल, हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन व भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन के पेट्रोल पंपों की मशीनों में सिर्फ दो अंकों यानी 99.99 रुपये तक ही दाम फीड किए जा सकते थे। अन्य राज्यों की स्थिति को देखते हुए पंप मालिकों ने पहले ही 100 रुपये के हिसाब से अपने मशीनें अपडेट कर दी थीं। इससे आज इसमें कोई दिक्कत पेश नहीं आई। प्रीमियम पेट्रोल के दाम ने शनिवार को शतक पूरा कर लिया है।

शनिवार को प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100.11 रुपये रहा। चूंकि पहले ही दाम सौ रुपये के पार पहुंचने की संभावना थी, लिहाजा सभी ने अपनी मशीनों को अपडेट कर कर लिया था। लिहाजा इसमें कोई दिक्कत नहीं आई।

वहीं पेट्रोल-डीजल की कीमत आप एसएमएस के जरिए भी जान सकते हैं। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, आपको RSP स्पेस अपने शहर का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर भेजना होगा। हर शहर का कोड अलग-अलग है, जो आपको आईओसीएल की वेबसाइट से मिल जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *