ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंडवीडियो

सरकारी योजनाओं से वंचित है मसूरी के निवासी

मसूरी से वरिष्ठ संवाददाता सतीश कुमार की रिपोर्ट : नगर पालिका परिषद और मसूरी महिला कांग्रेस अध्यक्ष जसवीर कौर ने एक प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि मसूरी क्षेत्र के निवासी सरकारी योजनाओं से वंचित है उन्होंने कहा कि मसूरी में पटवारी और राशन कार्ड अधिकारी सप्ताह में केवल एक दिन ही बैठते हैं ।

साथ ही यहां के जरूरतमंद लोगों के आय प्रमाण पत्र जाति प्रमाण पत्र स्थाई निवास प्रमाण पत्र बनाने के लिए महीनों इंतजार करना पड़ता है उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं में स्थाई निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य कर दिया गया है लेकिन जब मसूरी में पटवारी नहीं बैठेंगे तो आम आदमी अपना स्थाई निवास प्रमाण पत्र कैसे बनाएगा साथ ही जो योजनाएं सरकार द्वारा चलाई जा रही है उससे यहां के लोग वंचित हैं।

https://youtu.be/xRyYVaV5zrQ

उन्होंने मांग की कि मसूरी में पटवारी की स्थाई रूप से नियुक्ति की जानी चाहिए ताकि यहां के लोगों को सुविधाएं मिल सके। उन्होंने कहा कि इसी प्रकार श्रम विभाग में भी जो मानक तय किए गए हैं आम आदमी उसकी पूर्ति करने में असमर्थ है ऐसे में योजना का लाभ पात्र लोगों को नहीं मिल पाता है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *