ब्यूरो रिपोर्ट देहरादून: उत्तराखंड में कोरोना की दूसरी लहर अब सुस्त पड़ती दिखाई दे रही है. पहले जहां कोरोना के नए मामले हजार के पार जा रहे थे वहीं, अब आंकड़ा सौ के करीब आ गया है. शुक्रवार को जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 65 नए मामले सामने आए हैं.
उत्तराखंड में जहां कोरोना की रफ्तार पर लगाम लगी है तो वहीं, एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। उत्तराखंड में कोरोनावायरस समाप्ति की तरफ लगातार तीसरे दिन किसी मरीज की मौत नहीं हुई है।
आज शुक्रवार को केवल 65 नए मरीज मिले 184 हुए ठीक एक्टिव केस अब रह गए मात्र 13 देहरादून में आज 13 हरिद्वार में 11 नैनीताल में 10 पौड़ी गढ़वाल में 0 पिथौरागढ़ में छह रुद्रप्रयाग में चार टिहरी गढ़वाल में एक उधम सिंह नगर में सात उत्तरकाशी में एक चंपावत में 0 चमोली में तीन बागेश्वर में दो और अल्मोड़ा में 7 नए मामले सामने आए।