Report: Shagufta Naz: बिजनौर।15 जुलाई को समाजवादी पार्टी बिजनौर के द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के नाम उपजिलाधिकारी बिजनौर को एक 17 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड के पूर्व प्रदेश सचिव ज़ीशान आलम एडवोकेट विशाल काफ़िले के साथ सपा कार्यालय पहुुंचे।
ज्ञापन में पार्टी की मांगे किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए, बेरोज़गार नौजवानों को रोज़गार दिया जाए। उत्तर प्रदेश की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए। इन सभी माांगो को लेकर ज्ञापन दिया गया। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व समाजवादी पार्टी से मौजूदा सांसद आजम खान साहब के ऊपर हो रहे जुल्म वह सितम को खत्म करके उनकी रिहाई की जाए। जिसमें मुख्य रुप से नेतृत्व डॉ रमेश तोमर साथ में मौजूद रहे।
सपा जिला प्रवक्ता अहमद खिजार खान, शादाब ज़ैदी, समाजवादी लोहिया वाहिनी के प्रदेश सचिव हनी फैसल, यूथ ब्रिगेड प्रदेश सचिव सुहैल बाकर, महमूद कसार, अशोक चौधरी, शोएब उर्फ भूरा, महमूद कस्सार, ओमपाल कश्यप आदि मौजूद रहे।