ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

देवप्रयाग पुलिस ने 3 घंटे में दुष्कर्म के तीन आरोपितों को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट भगवान सिंह: टिहरी गढ़वाल जिले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट ने सभी थाना प्रभारियों को विशेष रूप से महिला अपराध से जुड़े मामलों में प्रकाश में आने वाले आपराधिक मामलों में संवेदनशीलता और सक्रियता से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

देवप्रयाग थाना द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए आज यानि गुरुवार को अपराध के तीनों आरोपितों पर बलात्कार का अपराध (धारा 354/376/34 भादवी) दर्ज किया गया। साथ ही तीनों आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

घर से देवप्रयाग जा रही 24 वर्षीय पीड़िता को पहले देवप्रयाग ले जाने के नाम पर ट्रक में लिफ्ट दी गई, उसके बाद ट्रक, एनएचपीसी गेस्ट हाउस के पास दो आरोपियों ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया।घटना की शिकायत पीड़िता के पिता ने आज ही थाना देवप्रयाग में की थी, जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर मामला दर्ज कर अपर पुलिस अधीक्षक टिहरी गढ़वाल एवं क्षेत्राधिकारी नरेंद्रनगर की निगरानी में उक्त त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया.

बता दें कि मामला दर्ज होने के बाद पीड़िता और आरोपी का मेडिकल परीक्षण किया जा चुका है, जिसके सैंपल मिलान के लिए फॉरेंसिक लैब में भेजे जाएंगे. साथ ही कल 13 अगस्त को आरोपियों को माननीय न्यायालय में पेश किया जाएगा। घटना के चश्मदीद हैं, उक्त मामले के 2 चश्मदीद भी सामने आए हैं, जिन्होंने एनएचपीसी गेस्ट हाउस के पास खड़ी जगह पर शक होने पर उक्त ट्रक को चेक किया था.

अभियुक्तगण: राजीव कुमार पुत्र लाखन कुमार निवासी 426, कसेरवा,शाहपुर-5 मुज्जफर नगर,उत्तर-प्रदेश, उम्र-35 वर्ष। सतवीर पुत्र स्व जयप्रकाश निवासी म0न0- 257, सिहानी, नन्दग्राम, गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश, उम्र-49 वर्ष। विकास मलिक उर्फ बीनू पुत्र लखमीचन्द निवासी म0न0-308ए, सिहानी, मोठी,गाजियाबाद, उत्तर-प्रदेश, 35 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *