उत्तराखंड शिक्षा विभाग से बड़ी खबर सामने आ रही है। अब उत्तराखंड शिक्षा विभाग के अटल उत्कृष्ठ विद्यालय की कॉन्सलिंग में सवाल खड़े हो रहे हैं. अब ऐसा हो गया कि शिक्षक इसके खिलाफ देहरादून नवोदय विद्यालय में अभ्यर्थी धरने पर बैठ गए। विभाग ने अटल उत्कृष्ट विद्यालयो हेतु सभी से आवेदन मांगे, और स्क्रीनिंग परीक्षा के माध्यम से मेरिट बनाई, जिसमें कहीं भी ऐसा जिक्र नहीं था कि अटल स्कूल के अध्यापक इस परीक्षा में आवेदन न करें।
सभी ने आवेदन किया, मेरिट में कई अभ्यर्थी ने पहले स्थान भी प्राप्त किया, लेकिन आज दूरस्थ क्षेत्र अस्कोट से आराकोट तक के विद्यालयों के शिक्षकों को कॉन्सलिंग के लिए बुलाया लेकिन अब अंत मे विद्यालय नही दिए गया जिससे नाराज शिक्षक धरने पर बैठ गए वही शिक्षक इस प्रकरण पर उच्च न्यायालय की शरण मे जाने की भी तैयारी प्रारम्भ कर दी गई है.
राजकीय शिक्षक संघ के अध्यक्ष कमल किशोर डिमरी ने निदेशक माध्यमिक शिक्षा को पत्र लिखकर साफ कहा कि 12 व 13 अगस्त 2021 को अटल उत्कृष्ट विद्यलयो हेतु अध्यापकों की काउंसलिंग हो रही है, परन्तु ऐन वक्त पर बताया जा रहा है कि जो अभ्यर्थी पूर्व से ही अटल उत्कृष्ट विद्यालयों में हैं वो अन्य विद्यालयों के लिये काउंसलिंग में प्रतिभाग नहीं कर सकते। जबकि न ही विज्ञप्ति में इस प्रकार का कोई उल्लेख है और न ही इस प्रकार की कोई पूर्व में लिखित सूचना है। जबकि काउंसलिंग की सूची में उन सभी अभ्यर्थियों के नाम शामिल हैं। विनम्र निवेदन करते हुए कहा है कि उन सभी शिक्षकों को भी काउंसलिंग में शामिल किया जाय।