उत्तराखंड ने कोरोना की दूसरी लहर पर काफी हद तक काबू पा लिया है. नए मामलों और एक्टिव केसों की घटती संख्या को देखकर तो यही लग रहा है कि उत्तराखंड चिंताजनक स्थिति से बाहर आ गया है. शनिवार 31 जुलाई को भी प्रदेश में 38 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब एक्टिव केसों की संख्या 632 रह गई है.
उत्तराखंड में कोरोना का ग्राफ तेजी से घट रहा है. प्रदेश में कोरोना के अभीतक कुल 342139 मामले सामने आए हैं, जिसमें से 328108 मरीज स्वस्थ हुए हैं.
शनिवार 31 जुलाई के आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून11, हरिद्वार03, पौड़ी02 उतरकाशी00 टिहरी01 बागेश्वर01, नैनीताल03 अलमोड़ा05, पिथौरागढ़04, उधमसिंह नगर02, रुद्रप्रयाग00 चंपावत01 चमोली05, आज कोरोना से एक भी मौत नहीं हुई है।