विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में बीजेपी संगठन युद्ध स्तर पर लग गया है. पार्टी के संगठन से जुड़े नेताओं का उत्तराखंड दौरा लगातार हो रहा है. भाजपा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अलग-अलग बैठकें कर रहे हैं. भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में आ चुकी है.
इसको लेकर भाजपा लगातार अपने चुनावी कार्यक्रमों की रणनीति तैयार कर रही है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपने नेताओं को एकजुट करने में लगी हुई है, तभी बीजेपी के अंदरूनी कलह की खबरें आ रही हैं। नैनिताल से चुनाव के ठीक कुछ महीने पहले ही हल्द्वानी बीजेपी में गुटबाजी देखने को मिल रही है।
पार्टी के पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है। इससे साफ पता चलता है कि हल्द्वानी बीजेपी में इन दिनों सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। बता दें कि हल्द्वानी में बीजेपी उत्तरी मंडल के मंडल अध्यक्ष, महामंत्री और कोषाध्यक्ष के इस्तीफे के बाद हल्द्वानी (उतरी) बीजेपी महिला मोर्चा के अध्यक्ष दीप्ति चुफान और महामंत्री प्रेमलता पाठक ने भी बीजेपी जिला अध्यक्ष प्रदीप बिष्ट को अपना इस्तीफा सौंपा दिया है।
दरअसल तीन दिन पहले ही हल्द्वानी (उत्तरी ) मंडल अध्यक्ष नवीन पंत, महामंत्री दिशांत टंडन और कोषाध्यक्ष उमेश सैनी भी इस्तीफा दे चुके हैं। हालांकि इन नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा क्यों दिया इस पर अभी कोई भी पदाधिकारी खुलकर सामने बताने को तैयार नहीं है। आखिर बीजेपी में अंदरूनी कल्ह क्या चल रही है यह तो जब अधिकारी बताएंगे तभी जानकारी हो पाएगी। फिलहाल अब देखना यह होगा कि बीजेपी क्या मोड़ लेती है? चुनाव से ठीक पहले ही इस्तीफा देना बीजेपी का अंदरून खटपट साबित करता है।