रिपोर्ट भगवान सिंह: आज आंगनवाड़ी कार्यकर्ता/सेविका/मिनी कर्मचारी संगठन की जिला स्तरीय बैठक प्रदेश अध्यक्षा रेखा नेगी की अध्यक्षता में हरिद्वार में की गई। जिसमें हरिद्वार जिले की समस्त ब्लॉक अध्यक्ष और समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओ ने सर्वसम्मति से उमेश धीमान को ज़िला अध्यक्ष व निर्देश को उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया ।
बैठक में मुलभूत समस्याओं पर चर्चा की गई। व आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया। प्रदेश महामंत्री सुमति थपियाल के द्वारा सभी का आधार व्यक्त करते हुए नव नियुक्त कमेटी को बधाई के साथ साथ बैठक का समापन किया गया।
बैठक में रेखा नेगी द्वारा प्रदेश सरकार को जल्द से मांगपत्र सौंपकर अपनी मांगों को अमल में लाने की तैयारी पर भी जोर दिया गया। नेगी ने सरकार द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनदेखी बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी जिस कारण मांगपत्र पर अमल न करने पर सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं पूरे उत्तराखंड से मुख्यमंत्री आवास का घेराव करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।