ख़बर इंडियाख़बर उत्तराखंड

यू टी सेक्टर 16 अस्पताल डाक्टर यादविंद्र टीम ने सामुदायिक केद्र सैक्टर 40 A में लगाया वैकसीनेशन कैंप

रिपोर्ट भगवान सिंह: स्वास्थ्य विभाग यू टी सेक्टर 16 अस्पताल डाक्टर यादविंद्र टीम ने सामुदायिक केद्र सैक्टर 40 A में वैकसीनेशन कैंप लगाया गया। इस कैप मे शीतल जल,चाय तथा दोपहर के भोजन की सुविधा परोगरसिव रैजीडैटस वैलफेयर ऐसोसिएशन सैक्टर 40 D की ओर से की गई थी। रविवार को इस कैंप मे 210 हर वर्ग के लोगो को टीका लगाया गया। हरबंस सिह प्रधान तथा हरपरीत सिंह जनरल सैकटरी ने बताया कि प्राय हर सप्ताह इस सामुदायिक केद्र मे वैकसीनेसन कैंप लगवाया जा रहा है, प्रत्येक कैंप मे टीकाकरण का आँकड़ा 200 से अधिक ही रहा है।संस्था द्वारा भरपूर प्रचार किया गया।

गुरबखश रावत पार्षद भी इस मौके पर उपस्थित रही,उनहोंने भी सभी का हौसला बढाया तथा सभी से अनुरोध किया कि अपने आसपास के सभी लोगो को टीकाकरण के लिये प्रेरित करें। संस्था के चेयरमैन वी एन शर्मा, सदस्य एस आर बाली,जनक राज शर्मा, जे ऐस राही, चरणजीत, हंस राज सारागंल, ईदरजीत सिंह, सरवन सिंह तथा अजय वर्मा व वार्ड के अलग अलग संस्था के सदस्य बी एस रंधावा, दलविंद्र सिंह शैणी, रोशन लाल बडोनी, मनदीप, सरबजीत सिंह, कुलविंद्र, राकेश बरोटिया, अनिल शर्मा की ओर से इस कैंप मे भरपूर सहयोग मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *